Poonam Pandey Is Alive : पूनम पांडे जिंदा हैं; मौत की अफवाहों पर विराम लगाते हुए शेयर किया वीडियो

Poonam Pandey Is Alive : मशहूर अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे जिंदा हैं! उनकी मौत की खबर (Poonam Pandey Death News) 2 फरवरी 2024 को सामने आई थी, जिससे हर कोई स्तब्ध रह गया था। लेकिन अब खुद पूनम पांडे ने मौत की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उनकी मौत की खबरों के बीच अभिनेत्री ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में एक वीडियो शेयर किया है।

Poonam Pandey Is Alive – पूनम पांडे ने शेयर किया वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए पूनम पांडे ने लिखा, “आप सभी के साथ मुझे कुछ महत्वपूर्ण शेयर करना है और वह यह है कि – मैं यहां हूं, मैं जिंदा हूं। मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं है। लेकिन, इस बीमारी से कैसे निपटें, इस बारे में जानकारी की कमी के कारण हजारों महिलाओं की जान चली गई है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

पूनम ने आगे लिखा, “सर्वाइकल कैंसर, किसी भी अन्य कैंसर की तरह, पूरी तरह से रोका जा सकता है। शीघ्र पहचान और एचपीवी का टीका ही इसका समाधान है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी इस बीमारी से अपनी जान न गंवाए। आइए, जागरूकता फैलाकर और हर महिला को समाधान तक पहुंच सुनिश्चित करके एक-दूसरे को सशक्त बनाएं। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभावों को खत्म करने और #DeathToCervicalCancer को अपनाएं।”

ALSO READ;

Gobi Manchurian Recipe in Hindi: होटल जैसे गोबी मंचूरियन बनाने की सीक्रेट रेसिपी

Bigg Boss 17 Winner: Munawar Faruqui ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी-50 लाख का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *