लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी किन-किन प्रत्याशियों को मैदान में उतारने जा रही है और क्या पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते हैं? इन सभी बातों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं उन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान चाहते हैं जिन्हें इस बार पार्टी टिकट देने जा रही है. वहीं पार्टी सूत्रों ने कहा है कि कई सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं और वहां उम्मीदवारों का ऐलान पहली सूची में ही कर दिया जाएगा. पार्टी इसको लेकर जल्द आधिकारिक घोषणा करेगी.
ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज या आज़मगढ़ ), डॉ नवल किशोर शाक्य (फर्रुखाबाद), डिंपल यादव (मैनपुरी), शिवपाल यादव (आज़मगढ़), धर्मेन्द्र यादव (बदायूँ), अक्षय यादव (फिरोजाबाद), रविदास मल्होत्रा (लखनऊ), राजीव राय (घोसी), लालजी वर्मा (अंबेडकरनगर), अवधेश प्रसाद (फैजाबाद), इंद्रजीत सरोज (कौशांबी), अन्नू टंडन (उन्नाव), एसटी हसन (मुरादाबाद), राम प्रसाद चौधरी (बस्ती), अफ़ज़ाल अंसारी (ग़ाज़ीपुर), रमा शंकर विद्यार्थी (सलेमपुर),नरेश उत्तम पटेल (फ़तेहपुर) , एसपी सिंह ( प्रतापगढ़ ) का नाम पहली सूची में आ सकता है. इन संभावित प्रत्याशी के नाम एक प्रकार से फाइनल बताए जा रहे हैं.
रविदास मेहरोत्रा लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने हाई-प्रोफाइल लखनऊ लोकसभा सीट से रविदास मेहरोत्रा का नाम तय किया है. रविदास मेहरोत्रा लखनऊ लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार होंगे. रविदास मल्होत्रा फिलहाल लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. वे सपा शासन काल में परिवार कल्याण के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.
राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के साथ गठबंधन, 7 सीट देने पर चर्चा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में बताया था कि राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी से मुलाकात की. सपा पश्चिम उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को देगी. अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं.’ बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट आरएलडी के खाते में जाने की चर्चा है. ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी के साथ सहमति बनी है.
कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव, कर चुके हैं इशारा
समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को इस बार कन्नौज सीट से लड़ने की बात कही है. यूपी की इस सीट से अभी तक उनकी पत्नी यानी डिम्पल यादव चुनाव लड़ती चली आ रही थीं लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पर मोदी लहर के चलते बीजेपी ने सपा के गढ़ में अपना खाता खोल लिया था.