Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में Hyundai के Cars को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। Hyundai कंपनी ने Bharat Mobility Show 2024 में आपने नए कार Hyundai Nexo को Showcase किया है, जो की एक हाइड्रोजन से चलने वाला कार है। इस कार को Hyundai ने परियावर्ण को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।
Hyundai Nexo एक इलेक्ट्रिक कार है, जो की हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन है (FCEV) यानी यह कार हाइड्रोजन से चलती है, जो की हमारे परियाबरण के लिए काफी अच्छा है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में हमें Hyundai के तरफ से अन्य इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा अच्छा माइलेज देखने को मिलता है। चलिए Hyundai Nexo Price In India और Hyundai Nexo Launch Date In India के बारे में अच्छे से जानते है।
Hyundai Nexo Price In India (Expected)
हुंडई नेक्सोएक हाइड्रोजन से चलने वाली कार है, यह कार अन्य इलेक्ट्रिक कार से काफी ज्यादा अलग होने वाला है। अगर Hyundai Nexo Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक इस कार के कीमत को लेकर हुंडई के तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार की शुरुआती कीमत भारत में एक्स-शोरूम 65 लाख रुपए के करीब हो सकता है।
Hyundai Nexo Launch Date In India (Expected)
Hyundai Nexo अभी फिलहाल एक कॉन्सेप्ट कार है, लेकिन यह कार पर्यावरण के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला है क्यूंकि यह कार हाइड्रोजन सेल से चलता है। अभी तक इस कार के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी Hyundai से नहीं आया है।
Hyundai Nexo Launch Date In India के बारे में बताएं तो यह कार अभी लॉन्च नहीं होगी क्योंकि भारत में हाइड्रोजन कार का इंफ्रास्ट्रक्चर उतना ज्यादा विकसित नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार आने वाले सालों में भारत में लॉन्च हो सकती है।