Captain Miller Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Captain Miller Box Office Collection) के बारे में चर्चा करेंगे. यह एक बहु प्रशिक्षित फिल्म है. इस फिल्म का दर्शक बड़े लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. धनुष की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. दक्षिण भारत से लेकर पैन इंडिया लेवल तक उनके चाहने वाले फैले हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म में भी भाग लिया था. उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था. फिलहाल उनकी कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है.
उनकी इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. इस फिल्म में एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से पेश किया जा रहा है. हालांकि धनुष ने अपनी इस फिल्म का ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं किया था. अब सब की निगाहें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा भी दावा करती है कि यह फिल्म (Captain Miller Box Office Collection) अच्छी खासी कमाई कर सकती है.
Captain Miller Box Office Collection Day 11
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग्यारहवे दिन ₹ 0.55 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 10
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दसवे दिन ₹ 1 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 9
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नौवे दिन ₹ 1.00 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 8
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आठवे दिन ₹ 0.81 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 7
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सातवे दिन ₹ 1.55 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 6
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छठवें दिन ₹ 3.00 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 5
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवे दिन ₹ 4.50 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 4
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन ₹ 6.50 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 3
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन ₹ 7.45 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 2
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुसरे दिन ₹ 6.75 Cr की कमाई की है.
Captain Miller Box Office Collection Day 1
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹ 8.7 C की कमाई की है.
——Captain Miller Box Office Collection
Captain Miller में हमें एक बेहतरीन कहानी को रोचक तरीके से दिखाया जा रहा है. इस फिल्म में लीड रोल में दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता धनुष दिख रहे हैं. धनुष के इस फिल्म की प्रचार प्रसार अधिक मात्रा में नहीं की गई है. इसका असर उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Captain Miller Box Office Collection) पर दिख सकता है. कई विशेषज्ञों का ऐसा भी कहना है कि बिना प्रचार प्रसार के ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में सफल होगी. धनुष की लोकप्रियता इस बात का जीता जागता सबूत है कि उनकी फिल्मों को पैन इंडिया लेवल पर पसंद किया जाता है.
Captain Miller Box Office Collection Table
Day | India Net Collection |
---|---|
Day 1 [1st Friday] | ₹ 8.7 C |
Day 2 [1st Saturday] | ₹ 7.45 Cr |
Day 3 [1st Sunday] | ₹ 7.25 Cr |
Day 4 [1st Monday] | ₹ 6.50 Cr |
Day 5 [1st Tuesday] | ₹ 4.50 Cr |
Day 6 [1st Wednesday] | ₹ 3.00 Cr |
Day 7 [1st Thursday] | ₹ 1.55 Cr |
Day 8 [1st Friday] | ₹ 0.81 Cr |
Day 9 [2nd Saturday] | ₹ 1.00 Cr |
Day 10 [2nd Sunday] | ₹ 1.00 Cr |
Day 11 [2nd Monday] | ₹ 0.55 Cr |
Total | ₹ 44.05 Cr |
Captain Miller Story
इस फिल्म की कहानी 1930 दशक के इर्द-गिर्द घूमती है. धनुष इस फिल्म में उसी नामक विद्रोही नेता का रोल करते हुए नजर आते हैं. इस कहानी का लेखन बड़े ही अलग तरीके से किया गया है. फिल्म में जब परिस्थितिया उसी के विपरीत होती है तो वह उस हिसाब से फैसला लेना प्रारंभ कर देता है.